Sat. Dec 6th, 2025

बीबीसी टाइम्स इन उज्जैन 7 मई 2025

उज्जैन। इंदौर रोड स्थित मुनीनगर दो तालाब की सुन्दरता पर मानो ग्रहण सा लग गया है। चारो और अव्यवस्थाओ का आलम फैला हुआ है। जगह जगह गन्दगी एवं दूषित पानी की बदबू से यहा आने वाले नागरिक परेशान हो रहे है। तालाब मे मटमैले पानी की वजह से कई मछलियाँ मर चुकी है और जो बाकी बची हुई है वे भी कुश शरारती तत्वो का शिकार बन रही है। जब की यहा कई लौग मछलियो को आटा व अन्य सामग्री भी देने आते है। तालाब के आस पास लगी रेलिंग की जालीया सड़ चुकी है जिसके कारण अभी हाल ही मे तालाब पर बने पुल के एक ज्वाईंट के खिसकने की जानकारी भी सामने आई थी गनीमत रही की इसमे कोई जनहानी नही हुई जब की सैकड़ो की संख्या मे यहा प्रतिदिन महिलाये एवं छोटे बच्चे व बुजुर्ग टहलने आते है और यहा लगे व्यायाम उपकरणों व झुलो का लुत्फ लेते है।
*धस चुकी है तालाब की जमीन
तालाब के एक छोर के ओर की जमीन धस कर पानी मे जा गिरी है।जो की एक बड़े गड्डे मे तब्दील होकर किसी जनहानी को न्योता दे रही है।जमीन धसने से रेलिंग का हिस्सा भी मानो हवा मे झूल रहा है जिससे की एक बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है जिम्मेदारो को इस ओर ध्यान देना बहुत जरूरी है।


खिसका तालाब के पुल का हिस्सा
तालाब पर बने पैदल पुल की रेलिंग पूरी तरह सड़ चुकी है अभी हाल ही मे एक ज्वाईंट के टुट जाने से रेलिंग भी टुट गई थी जिससे पुल का एक हिस्सा अलग हो गया था गनीमत रही की इससे कोई जनहानी नही हुई जब की प्रतिदिन बड़ी संख्या मे लौग यहा आते है और यहा की सुन्दरता को उजड़ता हुआ देख जिम्मेदारो को कोसते है। जब की यह प्रदेश के मुख्य मंत्री का गृहनगर होने के साथ साथ उनका विधानसभा क्षेत्र भी है वे एक ओर अपने अथक प्रयासो से उज्जैन को नई उचाईयो तक ले जा रहे है तो दूसरी ओर यहा के जिम्मेदार अधिकारी अपनी ही जिम्मेदारियो से मुह मोड़कर शहर की सुन्दरता को खंडित होने से बचा तक नही पा रहे।


बन्द पड़े है फव्वारे
नगर पालिक निगम व यहा के पुर्व पार्षद के अथक प्रयासो से तालाब क्षेत्र मे कई सौगाते शहर वासियो को दी गई थी तालाब के बीच रंगीन फव्वारे लगाये गए थे जो की अब सही देख रेख के अभाव मे जीर्ण शीर्ण अवस्था मे आ चुके है और जो है वो चालू नही रहते जिससे तालाब की सुन्दरता समाप्त हो रही है। शहर के मध्य मे तालाब होने से निगम अधिकारियो का ध्यान इस ओर नही जा रहा । जब की ऐसा प्रतित होता ये सारी अव्यवस्थाये जिम्मेदारो को मुह चिढ़ा रही हो।

इनका कहना है
1.उद्यान के पास से जा रही सड़क का चोड़ीकरण होना है उद्यान की जमीन का कितना हिस्सा चौड़ीकरण की हद में आएगा देखने के उपरांत ही झुलो एवं उपकरणो को व्यवस्थित किया जायेगा और शेष टुट चुके झुलो एवं उपकरणो को शीघ्र ही दुरुस्त करा दिया जायेगा।
मनोज राजवानी
(उद्यान प्रभारी, नगर पालिक निगम उज्जैन)

2.तालाब की पुल की रेलिंग टुट चुकी है और तालाब के एक छोर का हिस्सा भी ढ़ह गया है जल्द ही इसे दिखवाकर दुरुस्त कर लिया जायेगा
केदार खत्री
(उपयंत्री पीएचई, नगर पालिक निगम उज्जैन)

error: Content is protected !!