बीबीसी टाइम्स इन उज्जैन 24 नवंबर 2025
युवा पीढ़ी को अपनी मातृभाषा (सिन्धी) का ही प्रयोग करने का दिया संदेश
उज्जैन। संतराम सिन्धी कालोनी स्थित हेमू कालानी उद्यान मे विराजमान भगवान झूलेलाल की विशाल प्रतिमा पर प्रतिमाह की तरह इस माह भी चंड उत्सव अन्तर्गत पल्लव प्रसादी एवं भोग साहेब की अतिरिक्त राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के तत्वाधान में ओम अनिका सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान उज्जैन के सानिध्य में “न विसार्यो मिठिड़ी बोली”सिंधी नाटक का सफल मंचन रविवार की सांय 6:30 बजे समाज सेवी महेश सितलानी के संरक्षण मे आयोजित किया गया।
ओम अनिका सामाजिक एवं सांसकृतिक संस्थान उज्जैन की कशिश सितलानी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सिंधी समाज के हर घर में सिंधी भाषा का अधिक से अधिक प्रचलन हो आने वाली युवा पीढ़ी को सिंधी भाषा एवं सिंधु संस्कृति से अवगत कराने हमारी संस्था के कलाकारो द्वारा एक बहुत ही सुन्दर सिन्धी नाटक की प्रस्तुती दी गई और साथ ही सिन्धी गीतो पर सांस्कृतिक प्रस्तुतिया भी बाल कलाकारो द्वारा दी गई। जिसे सभी दर्शको का अकल्पनीय स्नेह एवं सम्मान संस्था को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम संरक्षक श्री महेश सितलानी के नेत्रत्व मे नवरात्रि मे फिल्म हास्य अभिनेता श्री असरानी जी एवं पिंकी मैदासानी द्वारा स्पेशल गरबा डांडिया नाइट मे बाल कलाकारो द्वारा शानदार प्रस्तुती दी गई थी उन्ही बाल कलाकारो को मुख्य अतिथी चिमनदास लखानी, चंदीराम जेठवानी, नरेंद्र कुमार सबनानी एवं धर्मेंद्र लालवानी द्वारा पुरस्कृत किया किया। अतिथियो का स्वागत श्री राजकुमार परसवानी, जेठानंद जयसिंघानी, दयाल नागदेवानी एवं दिलीप खान चंदानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी कलाकारो को उनके उम्दा प्रदर्शन हेतु मुख्य अतिथियो द्वारा पुरस्कार वितरण किए गए। अतिथियो द्वारा पुरस्कार प्राप्त कर सभी कलाकारो के चेहरे खिल उठे।मुख्य अतिथियो द्वारा कशिश सितलानी, दीपा वासवानी, नेहा मोटवानी, डाली खानचन्दानी, भुमी समतानी, रीना दनानी, नंदीका सितलानी, अनिता गंगवानी, क्रिष्टी सलुजा, रितिका, काव्या खत्री, सुनील सितलानी सहित सभी के प्रदर्शन की सराहना के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी मंच के माध्यम से की। कार्यक्रम के अन्त मे आभार श्री नरेन्द्र कुमार सबनानी द्वारा माना गया।

