बीबीसी टाईंम्स इन उज्जैन
उज्जैन। उन्हेल बड़नगर बायपास रोड स्थित ग्राम सावराखेड़ी में समाजसेवी श्री हेमंत व्यास के संरक्षण में भव्य अष्टविनायक मंदिर का निर्माण किया गया है जहां पर पांच दिवसीय गणेश महायज्ञ के साथ श्री अष्टविनायक गणेश जी का प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार श्री व्यास द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि मंदिर में भगवान श्री गणेश माता रिद्धि सिद्धि के साथ अष्ट प्रतिमाओं के स्वरूप मे यहां विराजमान हुए हैं जिनका प्राण प्रतिष्ठा समारोह गुरुदेवो के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
पूरे मन्दिर को राजस्थान के लाल पत्थरो की नक्काशी से निर्मित किया गया है । विशाल क्षेत्रफल में फैले मंदिर परिसर को उद्यान के रुप मे विकसित किया गया है जहा लगे फाउंटेन भक्तों को अपनी और आकर्षित कर रहे हैं। लाल पत्थरो से निर्मित मन्दिर का शिखर मानो अलग ही छटा बिखेर रहा है। भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपरांत भक्तों के लिए भोजन प्रसादी के रूप में नगर भोज का आयोजन किया गया था एवं रात्रि में मशहूर गायिका शहनाज अख्तर के द्वारा भक्ति रस से सराबोर भजन संध्या आयोजित हुई जिसमे बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।


