Sat. Dec 6th, 2025

बीबीसी टाइम्स इन उज्जैन 22 नवम्बर 2025

उज्जैन। संतराम सिन्धी कालोनी स्थित हेमू कालानी उद्यान मे विराजमान भगवान झूलेलाल की विशाल प्रतिमा पर प्रतिमाह की तरह इस माह भी चंड उत्सव अन्तर्गत पल्लव प्रसादी एवं भोग साहेब की अतिरिक्त इस बार राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के तत्वाधान में ओम अनिका सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान उज्जैन के सानिध्य में “न विसार्यो मिठिड़ी बोली”सिंधी नाटक का मंचन रविवार की सांय 6:30 बजे समाज सेवी महेश सितलानी के संरक्षण मे आयोजित किया जायेगा।
ओम अनिका सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान उज्जैन की कशिश सितलानी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सिंधी समाज के हर घर में सिंधी भाषा का अधिक से अधिक प्रचलन हो आने वाली युवा पीढ़ी को सिंधी भाषा एवं सिंधु संस्कृति से अवगत कराने हमारी संस्था के कलाकारो द्वारा एक बहुत ही सुन्दर सिन्धी नाटक की प्रस्तुती दी जायेगी और साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतिया भी बाल कलाकारो द्वारा दी जायेगी।

कार्यक्रम संरक्षक श्री सितलानी द्वारा बताया गया की नवरात्रि मे फिल्म हास्य अभिनेता श्री असरानी जी एवं पिंकी मैदासानी द्वारा स्पेशल गरबा डांडिया नाइट मे बाल कलाकारो द्वारा शानदार प्रस्तुती दी गई थी उन्ही बाल कलाकारो को मुख्य अतिथी श्री मनीष देवनानी (एन सी पीएसएल मेंबर ऑफ़ बोर्ड इंदौर) एवं समाज सेविका श्रीमती रोमा सितलानी द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। इस अवसर पर महेश सितलानी एवं उनकी टीम द्वारा समस्त धर्मप्राण जनता से अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर धर्म लाभ अर्जित करने एवं सिन्धु संस्कृति से युवा पीढ़ी का साक्षात्कार कराने का आग्रह किया है।

error: Content is protected !!