समाज मे आक्रोश,प्रकरण दर्ज,,
पुर्व मे भी पुलिस प्रशासन ने निकाला था जुलूस,
चाकुबाजी ,प्राणघातक हमले सहित कई संगीन मामलो मे अपराध है पन्जीबद्ध
उज्जैन। शनिवार रात्री मे नीलगंगा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश द्वारा नमकीन व्यापारी से रंगदारी करते हुये दुकान मे तोड़फोड़ करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।
संतराम सिन्धी कालोनी निवासी आदतन अपराधी सुरेन्द्र उर्फ बन्टू पिता प्यारेलाल जो की क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश भी है ने नमकीन की दुकान संचालित करने वाले व्यापारी से अभद्र्ता की। व्यापारी द्वारा विरोध करने पर दुकान मे तोड़फोड़ करने व जान से मारने की धमकी देते हुये अपनी गेंग द्वारा व्यापारी को खत्म कर देने की बात कही। व्यापारी द्वारा तुरंत पुलिस सहायता हेतु फोन लगाने पर अपराधी ने पुलिस को अपनी जेब मे रखने की बात कहते हुये तेरा भी अंजाम वही होगा जो पहले सभी का हुआ है कहकर व आसपास के लोगो के आ जाने पर भाग निकला। व्यापारी द्वारा थाने जाकर ऐसे आदतन अपराधी के विरुद्ध अपराध पन्जीबद्ध करते हुये भविष्य मे किसी भी घटना की स्थिति को देखते हुये आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर समाज मे पुलिस को चेतावनी देने वाले बदमाशो के हौसलो को पस्त करते हुये उचित कार्यवाही करनी चाहिये। एक ओर जहा पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा हिस्ट्रीशीटर बदमाशो की धरपकड़ करते हुये उन्हे उचित सबक सिखाते हुये शहर मे शान्ती एवं सौहार्द का माहौल बना रहे है वही दूसरी ओर अब भी कुश हिस्ट्रीशीटर अपना आतंक मचा रहे है ।
हार्डवेयर व्यापारी को मारे थे चाकू
पुर्व मे भी सुरेन्द्र उर्फ बन्टू ने प्रतिष्ठित व्यापारी को हफ्तावसूली व अन्य लेनदेन को लेकर इसकी गेंग के साथ चाकू से अन्धाधुन वार किये थे उस दौरान भी व्यापारियो ने एकजुट होकर पुलिस अधीक्षक महोदय से बन्टू पर उचित कार्यवाही करने की बात कही थी और क्षेत्र मे ही आरोपियो का पुलिस प्रशासन ने जुलूस निकाला था और उन्हे जेल भेज दिया था। लेकीन अब भी ये पुलिस के लिये चुनौती बने हुये है।
नाना खेडा थाने का भी वांटेड बदमाश
बन्टू एवं उसकी गेंग द्वारा नानाखेडा थाना क्षेत्र मे रेस्टोरेंट संचालित करने वाले दो भाईयो को भी चाकु मारकर लहुलुहान कर दिया गया था जिसे गम्भीर अवस्था मे इंदौर भर्ती किया गया था उस दौरान भी पुलिस द्वारा इसके एजेंटी करने वाले साथियो को पकड़कर भैरवगढ़ जेल पहुचाया था लेकीन आज भी इनके हौसले पस्त नही हुये है।
कन्ट्रोल संचालक पर की झूठी कार्यवाही
बन्टू उर्फ सुरेन्द्र बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है यह पैसो के लिये लोगो को झूठे मामलो मे उलझाने तक के काम मे भी लिप्त है अभी हाल ही मे cm हैल्पलाईन मे झूठी शिकायत के चलते इसको फटकार तक लगाई गई थी
नाश्ता ठेले मे भी की थी तोड़फोड़
क्षेत्र मे ही दाल पकवान का ठेला लगाकर जीवन व्यापन करने वाले दंपति का भी इस बदमाश ने मारपीट करते हुये ठेले मे तोड़फोड़ कर दी थी जिसकी कायमी आज भी थाने मे दर्ज है ,, प्राप्त सूत्रो के अनुसार आरोपी पर जुआ के भी प्रकरण की शिकायते की गई है ये और उसकी गेंग द्वारा घोड़ी दाने एवं मोबाइल मे सट्टा तक खेलते है जिससे चारो ओर का माहौल खराब हो चुका है।
अवैध ठेले को हटाया था
आरोपी द्वारा पुर्व मे मुख्य चौराहे पर चाय का अवैध ठेला लगा कर अतिक्रमण कर दिया था यहा पर दिन भर असामाजिक तत्वो व इसकी गेंग के लोगो का जमावड़ा बना रहता था लडकियो को छेड़ने से लेकर तो उन पर फब्तिया कसी जाती थी उस दौरान भी आरोपी की शिकायत निगम आयुक्त से कर उसका अवैध अतिक्रमण हटा दिया था । आरोपी कई अपराधो मे सलिप्त रहा है पुलिस एवं जिला प्रशासन को इसके सभी पुर्व रिकार्डो को खगाल कर सामाजिक क्षेत्र मे पुलिस कार्यप्रणाली का उचित उदाहरण पेश करना चाहिये ताकी पुलिस को अपनी जेब मे रखने का बोलने वालो को पुलिस क्या है और क्या कर सकती है पता चले।
