Thu. Jul 10th, 2025

BBC टाइम्स इन उज्जैन 19 अक्टूबर।

उज्जैन। धार्मिक नगरी के साथ जिले की कमान पुलिस कप्तान के रूप सत्येंद्र कुमार शुक्ला को सौंपी गई है। मंगलवार देर शाम वह उज्जैन पहुंचेंगे और बुधवार सुबह महाकाल दर्शन करने के बाद कार्यभार संभालेंगे।
शहर में जहरीली शराब से 15 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री ने जांच के लिए एसआईटी टीम भेजी थी। 2 दिनों की जांच के बाद रविवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह को हटाते हुए मुख्यालय अटैच कर दिया। उनके स्थान पर शहडोल एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला को धार्मिक नगरी के साथ जिले की कमान कप्तान के रूप में सौंपी है। एसपी शुक्ला ने मोबाइल फोन पर चर्चा के दौरान बताया कि मंगलवार देर शाम उज्जैन पहुंच जाएंगे। बुधवार सुबह महाकाल दर्शन के बाद कार्यभार संभालेंगे। उनकी प्राथमिकता कानून व्यवस्था को बनाए रखने की होगी। जहरीली शराब मामले को लेकर उन्होंने कहा कि उज्जैन पहुंचने के बाद ही वह मामले की जानकारी लेंगे। आगे से धार्मिक नगरी में इस तरह की पुनरावृत्ति ना हो इसका पूरा प्रयास किया जाएगा।
उज्जैन में कर चुके हैं वीआईपी ड्यूटी
सत्येंद्र कुमार शुक्ला को वर्ष 2009 में आईपीएस अवार्ड मिला था। वह 2 वर्ष तक महू में एएसपी के साथ जबलपुर में पदस्थ रहे हैं। उमरिया और सागर में एसपी के रूप में कमान संभाली है। ग्वालियर में कमांडेंट रह चुके हैं। उज्जैन में वीआईपी ड्यूटी के दौरान अपनी सेवा दे चुके हैं। गौरतलब हो कि उनकी कार्यशैली काफी सख्त है उन्होंने बांधवगढ़ में उपचुनाव के दौरान राज्यमंत्री को आचार संहिता का उल्लंघन करने के दौरान एक होटल से हिरासत में लिया था। उसके बाद ही वह चर्चाओं में आ गए थे।

error: Content is protected !!