Tue. Aug 5th, 2025

*B B C टाइम्स इन रतलाम* 19 अक्टूबर रतलाम शांति निकेतन कॉलोनी के अंतिम छोर पर दीनदयाल नगर के पास एक भूखंड पर बिना अनुमति के भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है साथ ही वहाँ पर हाल ही मे बिना अनुमति के बोरिंग का कार्य भी किया गया है !
आप श्रीमान निगम आयुक्त से निवेदन है कि उक्त भूखंड पर निर्माण कार्य से संबंधित समस्त विभागीय अनुमतियो की जाँच करवाए व संबंधित व्यक्ति से रजिस्ट्री कॉपी प्रस्तुत करने को कहे ! बंशी मोर्या पिता भागीरथ मोर्या द्वारा नगर निगम मैं बंधक प्लाट व बिना परमिशन से कार्य चल रहा है ।

उक्त मांग पूर्व पार्षद अनिता कटारा द्वारा की गई
वार्ड क्रमांक :

error: Content is protected !!