Sat. Jul 26th, 2025 5:34:05 AM

*तुषार शर्मा की रिपोर्ट*

*B B C टाइम्स इन* 02 जून रतलाम प्रशासन द्वारा निर्धारित समय पर घर घर पहुंच कर दूध के रूप में अपनी सेवा देने वाले दूध विक्रेताओं को प्रथम पंक्ति कार्यकर्ता मानकर दूध विक्रेताओं के लिए भी प्रथक से वैक्सीनेशन कैंप लगवाया जावे ताकि दूध विक्रेता भी कोरोना रूपी महामारी से बचे रहें

उक्त मांग समस्त दूध विक्रेता गणों की ओर से दूध विक्रेता संघ के मुरलीधर गुर्जर ने शहर एसडीएम अभिषेक गहलोत से की है

निवेदन करते हुए मुरलीधर गुर्जर ने B B C टाइम्स इन को बताया कि दूध विक्रेता गण समाजसेवियों की तरह ही समय पर दूध उपलब्ध कराने के साथ-साथ कुछ कुछ परिवारों की आर्थिक स्थिति को समझ कर भी परिवार के सदस्य की तरह कि अपनी सेवाएं निरंतर देते जा रहे हैं इसलिए दूध विक्रेताओं के हित में उक्त शिविर अत्यंत आवश्यक है इसलिए दवाई पेट्रोल पंप वह गैस वितरकों की तरह ही दूध विक्रेताओं के लिए भी प्रथक से शिविर लगाया जाए

उक्त मांग पर शहर एसडीएम ने निश्चित ही सराहनीय सहयोग का आश्वासन दिया है

error: Content is protected !!