Tue. Aug 5th, 2025

बीबीसी टाइम्स इन उज्जैन 13 जुलाई 2022

उज्जैन । उज्जैन नगर निगम के आम निर्वाचन की मतगणना 17 जुलाई को इंजीनियरिंग कॉलेज में की जायेगी। गणना के लिये कुल 69 टेबल लगाई जायेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीएस दांगी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गणना के लिये कॉलेज के भूतल पर हॉल क्रमांक-1 में वार्ड-1 से 30 तक की गणना हेतु कुल 35 टेबल लगाई जायेगी। इसी तरह प्रथम तल पर हॉल क्रमांक-2 में वार्ड-31 से 54 तक कुल 34 टेबल लगाकर गणना की जायेगी। भूतल पर कक्ष क्रमांक 3 में वार्ड नंबर एक से 54 तक निर्वाचन कर्तव्य मतपत्रों की गणना की जाएगी मतगणना की तैयारियां इंजीनियरिंग कॉलेज में जारी है।

error: Content is protected !!