Tue. Jul 8th, 2025

आगामी योजना को लेकर हुई चर्चा

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 27 फरवरी ।मध्यप्रदेश में कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस)पुनः लागू करने के लिए कर्मचारियों ने रूपरेखा बनाई । गुलाब चक्कर में आयोजित समस्त विभागों के कर्मचारियों की बैठक में यह तय किया गया कि आगामी दिनों में इस मांग को लेकर आंदोलन किया जाएगा। कर्मचारियों ने एनपीएस को समाप्त कर ओपीएस पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की ।

गुलाब चक्कर में आयोजित बैठक में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को दोहराते हुए स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा, जनजाति कार्य विभाग ,शिक्षा विभाग एवं अन्य कई विभागों के प्रमुख कर्मचारियों ने एकत्रित होकर प्रदेश स्तर पर आंदोलन की रूपरेखा बनाई । इसका आगाज 6 मार्च को जावरा से समस्त विभागों के कर्मचारियों अधिकारियों के साथ एक रैली के रूप में किया जाएगा । जिसमें लगभग 2000 कर्मचारी पूरे जिले के सभी विभागों के शामिल होने की संभावना है। बैठक में यदि दोहराया गया की पुरानी पेंशन योजना लागू करने के प्रति सभी कर्मचारी एकजुट हैं।सरकार एवं समस्त जनप्रतिनिधियों के माध्यम से इस मांग को सरकार तक पहुंचाया भी जा रहा है।

बैठक के दौरान कर्मचारी नेता श्याम टेकवानी , मुनेंद्र दुबे, गोपाल बोरिया, चरण सिंह यादव , नरेंद्र टाक , सर्वेश माथुर समस्त विभागों के कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

तेजेश्वर महादेव मंदिर पर शिव रात्रि की तैयारी हुई शुरू

रुद्राभिषेक –सुंदरकांड सहित अन्य कार्यक्रम होंगे आयोजित ।

तुषार शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम महाशिवरात्रि का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. इस दिन माता पार्वती और भोले नाथ शंकर की पूजा की जाती है. भारतीय कैलेंडर के अनुसार फाल्गुन के महीने में मासिक शिवरात्रि को महा शिवरात्रि के रूप में जाना जाता है

इस साल महाशिवरात्रि का व्रत 1 मार्च को है. धार्मिक शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. इस दिन भक्त व्रत रख कर शिव-पार्वती की पूजा करते हैं

शिव रात्रि के दिन शहर के डोंगरे नगर स्थित तेजेश्वर महादेव सेवा समिति द्वारा कई आयोजन आयोजित किए जाएंगे , जिसमे बडी संख्या में भक्तो का ताता लगा रहेगा । ब्रह्म मुहूर्त में प्रथम रुद्राभिषेक , दूसरा अभिषेक प्रात : 5 बजे होगा और तीसरा अभिषेक दोपहर 2:30 पर होगा शाम को सुंदरकांड का पाठ आयोजित कर महा प्रसादी का वितरण होगा

error: Content is protected !!