BBC टाइम्स इन उज्जैन 26 अक्टूबर।
उज्जैन।घर के समीप मंदिर दर्शन करने गई महिला के गले से बाइक सवार युवक सोने की चेन झपट कर रफूचक्कर हो गया घटना के बाद महिला का शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। माधवनगर थाने पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज किया है घटनास्थल के आसपास मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। ‘
ऋषि नगर निवासी मंजूलता पति राकेश निगम 65 वर्ष शनिवार शाम को समीप ही स्थित मंदिर दर्शन करने गई थी मंदिर दर्शन करके लौटते वक्त बाइक सवार युवक ने उसके गले से सोने की चेन झपट ली घटना के बाद महिला ने शोर मचाया महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां आसपास के लोग जमा हुए और बाइक सवार युवक को पकड़ने का प्रयास किया सूचना पर पहुंची माधव नगर थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात बाइक सवार युवक के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज कर लिया है पुलिस को समीप लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवार युवक के वीडियो फुटेज मिले हैं वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस चेन स्नेचर की तलाश कर रही है।