BBC टाइम्स इन उज्जैन 20 अक्टूबर।
उज्जैन।नवागत एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला सर्वप्रथम महाकाल मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की व परिसर में बने अन्य मंदिरों में भी शीश झुका कर नमन किया।
दर्शन उपरांत पुलिस कंट्रौल रूम जाकर पदभार ग्रहण किया।इस दौरान मिडिया से चर्चा मे उन्होने कहा कि उज्जैन धार्मिक नगरी है और यहां देश विदेश से प्रतिदिन हजारों लोग देवदर्शन के साथ पर्यटन के लिये आते हैं। शहर में क्राइम न हो, बाहर से आने वाले लोग शहर से अच्छा अनुभव लेकर लौटें यह प्राथमिकता रहेगी।
जहरीली शराब कांड में पुलिस द्वारा अब तक काफी कार्य किया गया है। अपराधियों की धरपकड़ भी जारी है, सरनाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है। आगे भी इसी प्रकार की जांच जारी रहेगी और पुलिस विभाग से संबंधित किसी भी का भी नाम सामने आता है तो उस पर कार्रवाई करेंगे। शहर में गुंडागर्दी और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आमजन को पुलिस के साथ जोड़ा जायेगा। उनके साथ एएसपी अमरेन्द्र सिंह, सीएसपी पल्लवी शुक्ला सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।