Thu. Jul 10th, 2025

*तुषार शर्मा की रिपोर्ट*

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 12 जून -मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल में ही सुमन योजना लांच की है. एमपी सरकार की सुमन योजना का उद्देश्य सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देना है. आमतौर पर देश में बच्चे को जन्म देते समय लाखों महिलाओं की मौत हो जाती है.

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुमन-सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना मध्य प्रदेश में लॉन्च कर दी है. कई मामले में असावधानी की वजह से जच्चा-बच्चा दोनों के स्वास्थ्य पर असर पड़ता है. इसी दिक्कत को दूर करने के लिए सुमन या सुरक्षित मातृत्व आश्वासन स्कीम लांच की गई है. एमपी सरकार की सुमन योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व उपलब्ध कराना है

शासकीय जिला अस्पताल की एमसीएच यूनिट में पुलिस चौकी स्थित सुमन हेल्प डेस्क का शुभारभ किया गया । जिसका मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं के हित में सेवाए प्रदान करना है । सुमन हेल्प डेस्क गर्भवती महिलाओ को कॉल के माध्यम से उनसे स्वास्थ संबंधी जानकारी ली जाती है

ग्राम स्वास्थ पोषण जिन गर्भवती महिलाओ को सेवा प्रदान नही की गई है इनके लिए सीएचओ ओर एएनएम को कॉल किया जाता है प्रसव उपरांत सेवा हेतु महिलाओं को स्वास्थ संस्थाओं में जांच के लिए कॉल किया जाना ओर प्रसव उपरांत जांच सेवा प्रदान ना करने पर एएनएम को कॉल किया जाता है प्रतिदिन विकास खंड चिकित्सा अधिकारी से मातृ मृत्यु के संबंध में जानकारी प्राप्त करना और राज्य कॉल सेंटर पर सूचित करना । गर्भवती महिलाओ को प्रसव के उपरांत और प्रसव के पश्चात सेवाओं उपलब्ध करवाने हेतु सेवा प्रदान करी जाती है ।
मनीष सोलंकी
सुपरवाइजर
सुमन हेल्प डेस्क

error: Content is protected !!