Fri. Aug 8th, 2025

*B B C टाईम्स इन रतलाम 11 जून मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर बढ़ते हुए डीजल पेट्रोल के भाव के विरोध में रतलाम में भी कांग्रेस ने। पेट्रोल पंपों के सामने विरोध प्रदर्शन किया

रतलाम जिला ग्रामीण कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सालाखेड़ी रिलायंस पेट्रोल पंप पर एआईसीसी मेंबर डीपी धाकड़ की उपस्थिति में विरोध प्रदर्शन किया यहां कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश शर्मा,आईसीसी मेंबर डीपी धाकड़,राजेश भरावा, अश्विन ओरी,राकेश सोलंकी, दशरथ जी,सत्यनारायण चौधरी, बाबूलाल पाटीदार,वेद प्रकाश पाटीदार,शांतिलाल पाटीदार,सुधीर पाटीदार,रफीक खान,हनीफ खान विनोद राठौड़,नंदकिशोर जाट,विजय खदेड़ा,शुभम पाटीदार, पूनमचंद निनामा, मानवेंद्र सिंह,प्रदीप ओरी आदि उपस्थित थे

error: Content is protected !!