Sun. Dec 7th, 2025

*B B C टाइम्स इन*रतलाम 16 जनवरी 2021/ रतलाम में कोरोना टीकाकरण अभियान के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रभाकर ननावरे ने भी टीका लगवाया। डा. ननावरे टीकाकरण का लाभ उठाने वाले जिले के द्वितीय लाभार्थी बने है, उन्हें मेडिकल कालेज के टीकाकरण कक्ष में टीका लगाया गया। टीका लगवाने के पश्चात डा. ननावरे ने कहा कि वे गौरवान्वित हैं, कोरोना टीका लाभार्थी बनने पर गर्व महसूस कर रहे हैं। डा. ननावरे ने कहा कि टीका लगवाने के बाद मुझे किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं है, मुझे बहुत अच्छा लग रहा है तथा सुरक्षा का अनुभव महसूस हो रहा है। टीका लगवाने के पूर्व किसी भी प्रकार का संशय या संकोच मेरे मन में नहीं था, क्योंकि मुझे टीके पर पूरा विश्वास है। आमजन भी निःसंकोच टीका लगवाए, स्वयं एवं अपने परिवार की सुरक्षा में अपना दायित्व निभाएं।

error: Content is protected !!