*B B C टाइम्स इन* रतलाम 16 जनवरी 2021/ शासकीय मेडिकल कालेज रतलाम की सफाई कर्मचारी श्रीमती सुमित्रा भाभर बहुत खुश और गौरवान्वित हैं। रतलाम जिले में सबसे पहले कोरोना का टीका सुमित्रा को लगाया गया है।
रतलाम जिले में कोरोना टीकाकरण कार्य शासकीय मेडिकल कालेज से प्रारम्भ किया गया। कोरोना टीकाकरण के पहल्ो ही दिन सबसे पहली लाभार्थी बनने पर प्रसन्न सुमित्रा ने कहा कि मै बहुत खुश हूं कि मुझे सर्वप्रथम टीका लगवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कोरोना काल में भी मैनें लगातार कार्य किया है, जब लोग घरो से बाहर निकलने में डर रहे थे तब हम फ्रन्टलाईन में कार्य कर रहे थे। सुमित्रा ने कहा कि मुझे आज वैक्सीन लगी है, मुझे टीके का दूसरा डोज 28 दिन बाद लगेगा। खुशी है कि टीकाकरण अभियान का शुरूआत मुझसे हुआ है। टीका लगवाने के आधा घंटे बाद चर्चा में सुमित्रा ने बताया कि उन्हें टीका लगवाने से कोई परेशानी नहीं हुई है। मैं पूर्णतः स्वस्थ हूं और टीका पूर्णतः सुरक्षित है, सभी लोगों को कोरोना से अपनी सुरक्षा के लिए टीका अवश्य लगवाना चाहिए।
