*B B C टाइम्स इन* रतलाम 16 जनवरी मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ की नियुक्तियों में आज रतलाम जिला अध्यक्ष पद पर श्री दिलीप शर्मा को अध्यक्ष श्री समीर पाठक,सचिव श्री सत्येन वर्मा,श्री सौरभ दुबे, श्री अभिजीत सिंह चौहान ,श्री अशोक रघुवंशी व अन्य सदस्यगणों ने बधाई दी। जल्द ही धार जिले व सभी तहसीलों की नियुक्तियां भी रास्ट्रीय पदाधिकारियों की सहमति से कर दी जाएगी।
