*B B C टाइम्स इन* रतलाम 13 जनवरी त्रिवेणी के पावन तट पर श्री बद्रीनारायण सेवा ट्रस्ट अन्नक्षैत्र में 67 वें महारूद्र यज्ञ के अवसर पर मंगलवार को स्व. श्री सत्यनारायण परमार की स्मृति में भाई ओमप्रकाश परमार ने जलाधारी का पूजन, महाआरती कर भोग लगाया और बड़ी संख्या में उपस्थित जरूरतमंदो को भोजन वितरण कार्य का शुभारंभ किया। इसी तरह स्व. रूकमणी देवी की स्मृति में मोडीराम एंकात सोलंकी ने अपनी धर्मपत्नि की स्मृति में पूजन-अर्चन कर जरूरत मंदो को भोजन वितरण किया।
अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र शर्मा, कन्हैयालाल मौर्य, नवनीत सोनी, विष्णु दलाल, अशोक लाठी, सतीश भारतीय, हरीश सुरोलिया, मनोज शर्मा,चेतन शर्मा, राजा राठौड़, सूरजमल टांक आदि ने दानदाओं का पुष्पमालाओं से स्वागत किया।
