Thu. Aug 7th, 2025 8:19:52 PM


*B B C टाइम्स इन* रतलाम।आज दिनांक 13 जनवरी 2021 को युगपुरुष स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष में हिंदू जागरण मंच जिला रतलाम द्वारा हिंदू संसद का कार्यक्रम सांगोद रोड स्थित जेएमडी पैलेस में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि (आर एस एस) संघ के विभाग कार्यवाह श्री आशुतोष जी शर्मा ,हिंदू जागरण मंच मालवा प्रांत उपाध्यक्ष श्री भेरुलाल जी टांक, प्रांत पदाधिकारी अनुराधा जी तिवारी उपस्थित रही। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर आशुतोष जी शर्मा ने प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि जब शिकागो में सर्व धर्म संसद में जब स्वामी विवेकानंद जी ने हिंदू धर्म का प्रतिनिधित्व करते हुए जब अपना उद्बोधन भाइयों और बहनों से शुरू किया तब 2 मिनट तक तालियां परिसर में गूंज उठी और जिस तरह से स्वामी विवेकानंद जी ने भारत का परचम विश्व में लहराया वैसा हमें भी अपने जीवन में इस तरह से कार्य करना चाहिए! मालवा प्रांत उपाध्यक्ष भैरूलाल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें स्वामी विवेकानंद जी से शिष्यत्व व हिंदुत्व पर किस तरह से किया जाता है उस पर प्रेरणा लेनी चाहिए इस विषय पर प्रकाश डाला ! कार्यक्रम का संचालन कवि चंचल चौहान ने किया व आभार जिला महामंत्री कैलाश चंद्र यादव ने माना। इस अवसर पर विभाग ,जिला, थाना इकाई, वीरांगना वाहिनी, मातृ शक्ति सहित पदाधिकारी व हिंदू समाज जन आदि उपस्थित थे। यह जानकारी जिला प्रचार प्रसार प्रमुख कुलदीप माहेश्वरी ने दी।

error: Content is protected !!