Sun. Dec 7th, 2025

BBC टाइम्स इन उज्जैन 04 दिसम्बर।

उज्जैन । राज्य आनन्द संस्थान की उज्जैन जिला इकाई के समन्वयक डॉ.प्रवीण जोशी ने जानकारी दी कि आनन्द संस्थान के अनुसार अन्तर्राष्ट्रीय दिवस मनाने की श्रृंखला में शनिवार 5 दिसम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस पुरूषोत्तम सागर और नृसिंह घाट का सफाई कार्य तथा महाकाल मन्दिर के पास अनाथालय में स्वैच्छिक सेवा देकर मनाया जायेगा।

इसमें वृद्धजनों के साथ बैठकर उनकी जरूरतें, सामाजिक सरोकार तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी बातों को साझा किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि पूरे सेवा कार्य दिवस के दौरान कोविड-19 की गाईड लाइन का पालन किया जायेगा। इसके अनुसार आनन्दक सेनीटाइज व मास्क आदि का वितरण करेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करेंगे। कार्यक्रम में आनन्द विभाग के प्रभारी श्री पीएल डाबरे मौजूद रहेंगे। उन्हीं के मार्गदर्शन में सेवा कार्य दिवस आयोजित किया जायेगा।

error: Content is protected !!