Sat. Dec 6th, 2025

*B B B C टाइम्स इन* 03 दिसम्बर रतलाम। बिजली की गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति जितनी जरूरी है, उतना ही जरूरी है दिए गए लक्ष्य के अनुरूप राजस्व का समय पर संग्रहण करना। दोनों ही कार्य में इंजीनियर तनिक भी लापरवाही न बरते, वरना कार्रवाई की जाएगी।

यह बात मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने कही। श्रम कल्याण केंद्र स्थित सभागार में गुरुवार को जिले के बिजली इंजीनियरों की बैठक में उन्होंने कहा कि प्रति यूनिट नकद राजस्व संग्रहण बढ़ाना होगा। किसानों को दस घंटे एवं अन्य सभी उपभोक्ताओं को 24 घंटे गुणवत्तापूर्वक आपूर्ति करना होगी, बिलिंग एफिशिएंसी में बढ़ोत्तरी, ट्रांसफार्मर का फेल रेट और कम करना होगा, साथ ही गैर कृषि सभी उपभोक्ताओं से हर माह बिल की राशि प्राप्त करना होगी ,तभी स्थिति सुधर पाएगी। श्री तोमर ने बाजना बिजली वितरण केंद्र का प्रदर्शन बेहतर रहने पर बधाई दी वहीं जावरा शहर एवं हसनपालिया केंद्र के इंजीनियर को सुधार के लिए चेताया। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने रतलाम शहर के स्मार्ट मीटर संबंधी जानकारी ली एवं इसे समय की मांग एवं उपभोक्ता सेवा सुधार के लिए बहुत कारगर निरूपित किया। मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री तोमर के रतलाम दौरे में प्रमुख रूप से उज्जैन के मुख्य अभियंता श्री पुनीत दुबे, अधीक्षण यंत्री श्री एलके सोनेजी, शहर कार्यपालन यंत्री श्री विनय प्रताप सिंह, ग्रामीण कार्यपालन यंत्री श्री जयपाल सिंह ठाकुर, जावरा कार्यपालन यंत्री श्री महेंद्र मैड़ा, आलोट कार्यपालन यंत्री श्री अशोक शर्मा के साथ ही श्री ओपी सैनी, श्री एएच कुरैशी आदि मौजूद थे। रतलाम से झाबुआ जाते वक्त प्रबंध निदेशक श्री तोमर कुछ देर करमदी में रूके एवं वहां 33/11 केवी उपकेंद्र का निरीक्षण किया, ग्रिड की लाग बुक को भी पढ़ा। ट्रिंपिंग के कारणों के बारे में जानकारी ली।

नीमच, मंदसौर भी पहुंचे

रतलाम से पहले प्रबंध निदेशक श्री तोमर नीमच पहुंचे। वहां कलेक्टर कार्यालय में बिजली इंजीनियरों की बैठक ली एवं सुधार के लिए कार्ययोजना पर तत्काल अमल के लिए निर्देश दिए। जिले की जानकारी अधीक्षण यंत्री श्री आरके नायर ने प्रस्तुत की। मंदसौर में श्रम कल्याण केंद्र में बैठक में जिले के इंजीनियरों को आपूर्ति में और सुधार, राजस्व संग्रहण, उपभोक्ता संतुष्टि, प्रत्येक उपभोक्ता से हर माह बिल राशि वसूलने के निर्देश दिए। इस दौरान अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे।

error: Content is protected !!