Mon. Jul 14th, 2025

*B B C टाइम्स इन* 22 नंवबर एनसीसी दिवस के अवसर पर कॉमर्स कॉलेज के एनसीसी एवं खेल अधिकारी संजीव वर्मा अपने एनसीसी के कैडेट्स को लेकर मानव सेवा समिति ब्लड बैंक अवलोकन हेतु पहुंचे |
मानव सेवा समिति के पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी ने उन्हें ब्लड बैंक का अवलोकन करवा कर उन्हें रक्तदान की जानकारी से अवगत करवाया एवं प्रेरित किया| जिस से प्रेरित होकर अधिकारी संजीव वर्मा ,सोनू बारोड एवं प्रकाश बोरासी ने एनसीसी कैडेट खुशबू गढ़वानी ,रितिका गहलोत ,कीर्ति यादव ,निकिता पांचाल ,जया सोनगरा एवं सपना चौधरी की उपस्थिति में रक्तदान किया | रक्तदान करने वालों को मानव सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल एवं पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तत्पश्चात सभी को नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग करने की एवं कोरोना महामारी को रोकने में प्रशासन द्वारा दिए गए नियमों के पालन हेतु लोगों में मास्क लगाने की जागरूकता समाज में फैलाने की शपथ भी दिलवाई|

error: Content is protected !!