Fri. May 16th, 2025

बीबीसी टाइम्स इन उज्जैन 15 मई 2025

उज्जैन। गुरुवार को सन्त समाज व अखाड़ा परिषद के सदस्यो द्वारा इंदौर कलेक्टर व सिंहस्थ मेला अधिकारी श्री आशीष सिंह को 14 सुत्रीय मांगो को लेकर एक ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन मे आगामी सिह्ंस्थ कार्यो को लेकर व मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा अनुसार स्थायी रुप से निर्मित की जाने वाली कुम्भ नगरी को लेकर अपने सुझाव ज्ञापन के माध्यम से दिये गए। इंदौर कलेक्टर एवं सिहंस्थ मेला अधिकारी श्री आशीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी सिहंस्थ को लेकर शहर में कई कार्य किये जा रहे हैं जिसमें नवीन ब्रिजो के निर्माण, स्थायी घाटों के निर्माण व कायाकल्प, उज्जैन शहर की कनेक्टिविटी संसाधन ,मार्गो के चौड़ीकरण, किसानों के जमीन अधिग्रहण व स्थाई कुम्भ नगरी को निर्मित करने के सभी कार्य प्रगति पर है जल्दी ही उज्जैन में आगामी सिंहस्थ को लेकर एक बदला स्वरूप आने वाले श्रद्धालुओं को अपनी और आकर्षित करेगा और उज्जैन के आर्थिक विकास को भी नई ऊचाईया प्रदान होगी। संत समाज द्वारा आज ज्ञापन के माध्यम से कुछ नवीन सुझाव आगामी सिंहस्थ कार्यो को लेकर दिए हैं जो की अत्यंत श्रेष्ठ हैं जल्द ही इसे अवलोकन कर धरातल पर उतारा जाएगा।

आगे जानकारी देते हुए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष  श्री रामेश्वर दास महाराज द्वारा बताया गया कि सिहंस्थ को लेकर संत समाज ने कुछ बिंदुओं पर स्थानीय अधिकारियों से विचार विमर्श कर अपनी मांगों को उनके सामने रखा और आगामी सिंहस्थ की रूपरेखा को अधिकारियों के साथ साझा किया। सिंहस्थ के सभी कार्य तय सीमा मे पुर्ण हो ऐसा आशीर्वाद भी सन्तो द्वारा अधिकारीयो को प्रदान किया गया। इस अवसर पर अखाड़ा परिषद के कई सदस्य व उज्जैन सिंहस्थ मेला अधिकारी श्री आशीष सिंह, उज्जैन कलेक्टर श्री रोशन सिंह, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, उज्जैन विकास प्राधिकरण सीईओ श्री संदीप सोनी व कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!