Thu. Aug 7th, 2025


*B B C टाइम्स इन* 11 नंवबर रतलाम रोटरी क्लब रतलाम सेन्ट्रल द्वारा छोटे छोटे व्यवसायके लिए माइक्रोफाइनेंस योजना के दस दस हजार के चेक वितरण किये गए ,चेक वितरण संस्था अध्यक्ष मनीष तलेरा सचिव रोहित रुनवाल ,प्रोजेक्ट के संचालक पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र गादिया, श्याम विन्चुलकर कोषाध्यक्ष हरीश सुरोलिया, पूर्व अध्यक्ष अशोक डांगी, मनीष चोरडिया, अभय कोठारी इलेक्ट प्रेसिडेंट सुनिल लुनिया आदि की उपस्तिथ में तीन चेक प्रदान किये गए
योजना की जानकारी देते हुए महेन्द्र गादिया श्याम विन्चुलकर ने बताया कि अभी तक 152 हितग्राहियों को योजना का लाभ मिल चुका है यह राशि बिना ब्याज के प्रदान की जाती है व किश्तों में इसका भुगतान किया जाता है संस्था यह कार्य कई वर्षो से कर रही हैं,

error: Content is protected !!