Thu. Jan 22nd, 2026

BBCTimes.in | रतलाम | 20 मार्च 2023 ।
जगन्नाथपुरी श्री गोवर्धन पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य श्री निश्चलानंदजी सरस्वती महाराज का आगामी अप्रैल-मई 2023 माह में रतलाम प्रवास की संभावना है। उनके कार्यक्रम की तैयारी की रूपरेखा तय करने हेतु आज शहर के कुछ धर्मप्रेमी सज्जनों की एक बैठक आयोजित हुई बैठक में उज्जैन से श्री विशाल शर्मा अध्यक्ष पश्चिम क्षेत्रीय आदित्य वाहिनी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
हिन्दु राष्ट्र के उद्घोष कर इसके लिये भूमिका बनाने के परिपेश्य में महाराज श्री का रतलाम में 3 दिवसीय कार्यक्रम रहेगा जिसमें धर्म सभा तथा किशोर वर्ग के विद्यार्थीयों को उद्बोधन देगें। बैठक में उपस्थित समिति सदस्यों ने इस बात पर सहमति बनी कि इस दौरे को सफल बनाने के लिये सभी समाज तथा धार्मिक संगठनों के अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़कर विभिन्न दायित्व दिेये जाए।
प्रथम चरण में आदित्य वाहिनी रतलाम जिला संयोजक श्री मनोज बोराणा, आदित्य वाहिनी जिला सहसंयोजक निसर्ग दुबे, पीठ परिषद जिला संयोजक श्री अश्विनी पाण्डे जी को सर्व सम्मति से नियुक्त किया उक्त बैठक में रतलाम के आदित्य वाहिनी पीठ परिषद के गुरू भाई अनिल जी झालानी, विकास जी पाण्डे, मनोज चोयल, विवेक जी पाण्डे, पप्पू पाटीदार, गजेन्द्र सिंह चैहान, महेन्द्र सिंह सिसोदिया, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!