Thu. Jan 22nd, 2026

BBCTimes | रतलाम | 08 जून 25 | अनुनाद संस्था द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह के तहत एक बेहतरीन, बेजोड़ एवं अभिनव प्रयास हेतु रतलाम में बनी फिल्म टैक्निकल टीचर की पूरी टीम निर्माता निर्देशक, तकनीकी स्टाफ एवं समस्त कलाकारों का सम्मान किया गया.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए फिल्म के निर्देशक श्री हरीश दर्शन शर्मा ने फिल्म पर प्रकाश डालते हुए कहा की फिल्म बाल विवाह, शिक्षा जगत में शिक्षकों की कमी, कर्तव्यों का बोध, नेटवर्क में सुधारो की गुंजाइश, माता-पिता में बेटियों की शिक्षा के प्रति उपेक्षाएं व उन्हें समझाइश, और वर्तमान में नेटवर्किंग का महत्व आदि कई पहलुओं को समेटे रतलाम प्रेस क्लब के सहयोग में निर्मित फिल्म टेक्निकल टीचर को बहुत ही खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है जिसे देखते समय दर्शक अभिभूत हो जाते हैं , हमें पूर्ण विश्वास है की फिल्म अपने उद्देश्य को सफलतापूर्वक जनमानस के दिलों को छूएगी।
फिल्म के निर्देशक हरिश दर्शन शर्मा, कुमकुम शर्मा (फुलवा) संगीतकार नागेश काठा, गायक हर्षित काठा, पटकथा लेखक अमजद खान, डॉ पवन मुजावदिया, मनोज जोशी, चांदनी पावेचा का सम्मान संस्था की ओर से अध्यक्ष श्री अजीत जैन, संरक्षक सुरेंद्र शर्मा सहित आमंत्रित अतिथियों द्वारा किया गया
इस अवसर पर सर्व श्री रत्न कोल्हे, राजेश शर्मा, रमनसिंह हारोड़, नरेंद्रसिंह डोडिया, नरेंद्रसिंह पंवार, संजय सरल, श्यामसुंदर भाटी, शैलेंद्र तिवारी सहित रतलाम शहर के विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यगणों की उपस्थिति में गरिमा पूर्ण आयोजन सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम का संचालन श्री नरेंद्र त्रिवेदी ने किया एवं फिल्म की समीक्षा एवं आभार प्रदर्शन नरेंद्र शर्मा ने किया ।

error: Content is protected !!