Thu. Jan 22nd, 2026

BBCTimes.in | 20 March 2023 | युवाओं में अवसाद अनिद्रा जैसी कई समस्याओं को मद्देनजर रख निर्मला माताजी सहज योग के कार्यकर्ताओं द्वारा सहज योग का ज्ञान विद्यार्थीयों को काॅलेज परिसर दिया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थीयों में उनकी चेतना को जागृत करना अपना ध्य्य चुनना व चिंतामुक्त रहकर चितंन शक्ति को बढ़ावा देना रहा। विद्यार्थीयों को सहज योग क्रिया से उनके अनुभवों के आधार पर शुरूआती लाभ महसूस हुए व निरन्तर इसके अभ्यास के लिए उन्हें प्रोत्साहन दिया।

error: Content is protected !!