BBCTimes इन इंदौर | ०३ मार्च २०२३ \ इंदौर शहर में रतलाम निवासी मास्टर अक्षद पंडित को ब्रह्नमहाराष्ट्र परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इंदौर के सांसद शंकर लालवानीजी,श्री मिलिंद महाजन, अन्ना महाराज,बाबा साहेब तारणेकर के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया। अक्षद पंडित को यह सन्मान रेलवे के ट्रेनों के नंबर व टाइम टेबल मेमोरी को लेकर जो नोबेल अवार्ड मिला था उस उपलक्ष में यह विशेष पुरस्कार एवं अभिनंदन किया गया। पूरे देश के समाज जन बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित थे।महाराष्ट्र समाज रतलाम एवं अन्य प्रांतों से पधारे सभी सदस्यों ने अक्षद पंडित एवं परिवार को बधाई दी। विदित हो कि मास्टर अक्षद पंडित शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रम देकर अपना एवं पंडित परिवार का नाम रोशन कर रहे है।