Sun. Dec 7th, 2025

BBC टाइम्स इन उज्जैन 05 नवम्बर।

उज्जैन। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्राम बेरछा में बनी कमलदीप गौशाला का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने इस दौरान अवगत कराया कि गौशाला के समीप शासकीय भूमि पर कतिपय लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है, उसे हटाया जाये। कलेक्टर ने मौके पर नागदा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री गोस्वामी को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में गौशाला का संचालन जन-सहयोग से किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि गौशाला चलाने के लिये शासन से भी मदद मिलनी चाहिये। कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि शीघ्र ही इस सम्बन्ध में कार्यवाही की जायेगी।

error: Content is protected !!