Wed. Jul 23rd, 2025

BBC टाइम्स इन उज्जैन 05 नवम्बर।

उज्जैन। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह के निर्देश पर जिले में गैरकानूनी कार्यो में लिप्त गुंडे बदमाशों के विरुद्ध तथा अतिक्रामको के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है । आज उज्जैन एडीएम श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम ढाबला रेवारी में आगर रोड पर कृषि भूमि पर ढाबा संचालित कर रहे धन्नालाल का ‘बालाजी ढाबा’ प्रशासन द्वारा तोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर जिले में निरंतर अपराधिक तत्वों के विरुद्ध प्रशासनिक तौर पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है उक्त कार्रवाई में एसडीएम श्री जगदीश मेहरा, श्री संजीव साहू तहसीलदार सुश्री प्रियंका मिमरोट पुलिस एवं नगरी निकाय का अमला शामिल था।

error: Content is protected !!