Tue. Aug 5th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम,19 मार्च। होली के शुभ अवसर पर मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक कस्तुरबा नगर रोजगारोन्मुखी ऋण का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा के विशेष आतिथ्य में पांच लोगों में 25 लाख रूपए के ऋण वितरित किए गए।

मंडल अध्यक्ष श्री डागा ने शाखा प्रबंधक गौरव राठी एवं व्यवसायी अर्पित पंचोली की उपस्थिति में चार लोडिंग, दो कार एवं एक व्यवसाय ओडी के रूप में 25 लाख राशि का ऋण वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने सभी ऋण ग्रहिताओं को शुभकामनाएं देते हुए समय पर ऋण अदायगी का आव्हान भी किया।

आरंभ में शाखा की और से भाविन शर्मा एवं भंडारी मेडम ने अतिथि श्री डागा का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन रानू पडिहार एवं रचिता पांडे ने किया। आभार प्रदर्शन शाखा के ऋण अधिकारी शिवप्रताप सोलंकी ने किया। इस दौरान शाहरूख खान, दीपक पांचाल सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!