श्री लिमड़ेश्वर महादेव मंदिर पर भाजपा कार्यकर्ता एवं हिम्मत कोठारी मित्र मंडल ने किया यज्ञ
*B B C टाइम्स इन* रतलाम 02 मार्च विश्व शांति एव महाविनाश युद्ध की समाप्ति के लिए लिमड़ेश्वर महादेव मंदिर डालू मोदी बाजार रतलाम में भाजपा कार्यकर्ता एवं हिम्मत कोठारी मित्र मंडल द्वारा प्रातः 11 से 1 बजे विश्व शाँति यज्ञ सम्पन्न हुआ ।
मित्र मंडल के जयेश राठौड़ ने B B C टाइम्स इन को बताया कि इस अवसर पर पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे महाविनाश युद्ध में प्रतिदिन अनेक लोग मारे जा रहे हैं इस युद्व से विश्व के लाखों लाख लोग हताहत भी हो रहे हैं । युद्ध किसी मसले का हल नहीं होता लेकिन फिर भी जंग होती है तब समाज और देश के बीच कटुता की भावना ही बनती है । युद्ध के आगे बढ़ने से ऐसा लगता है कि यह विश्व युद्ध का रूप धारण कर सकता है जिससे सम्पूर्ण विश्व प्रभावित होगा । यह महाविनाश युद्ध आर्थिक एवं पर्यावरण के लिए घातक होगा , युद्ध का जल्द समाप्त होना अत्यंत आवश्यक है ।
इस अवसर पर बजरंग पुरोहित, प्रदीप उपध्याय, अशोक चौटाला, महेंद्र कोठारी, शरद जोशी, पवन सोमानी, दिनेश पोरवाल,महेंद्र गदिया, ललित कोठारी,मनीष शर्मा, जयेश राठौड़ यतेन्द्र भारद्वाज, राजेन्द्र राठौड़, मुन्ना जोशी, अशोक जैन लाला, मुन्ना लाल शर्मा, गोपाल परमार, विकास कोठारी, राम काल्ल्याने, गोपाल सोलंकी, राजेन्द्र मौर्य, मुकेश मीणा, धर्मेंद्र अग्रवाल, मनोज कोठारी, अनिल कोठारी, पवन कोठारी, बल्ली सोढ़ी, राकेश कोठारी, संजय कोठारी, गजय श्रीमाल, अरुण चोरड़िया, नीलेश लुनावत, रखब चत्तर मनोज कटारिया,, महेश त्रिपाठी तपन शर्मा, ईश्वर पांचाल, पवन शर्मा,अनिल वोरा, राकेश पीपाड़ा, दिनेश राठौर, गौरव त्रिपाठी, महेश त्रिपाठी, जयंतीलाल चौधरी, गोपाल गहलोत, महेश सोलंकी, मधु शिरोडकर , चेतन पावेचा, कन्हयालाल डगवाल, अजय टाक, सुनील जोशी, नीरज परमार, चेतन टांक, राजेश जैन, धीरज वर्मा, रोहित देवड़ा, हितेश बरमेचा, गोलू टांक, उपस्थित हुए।
फिल्म मालवा मराठा-2,के शूटिंग जल्द ही प्रारंभ होगी,निर्माता निर्देशक हरीश दर्शन शर्मा ने की घोषणा
कलाकारों का आडिशन शुरु
मालवांचल की सत्य घटनाओं पर आधारित और स्थानीय कलाकारों को लेकर बनाई गई फिल्म मालवा मराठा की सफलता को देखते हुए अब इस फिल्म का सिक्वल बनाने की तैयारियां शुरु हो गई है। फिल्म के निर्माता निर्देशक हरीश दर्शन शर्मा ने मालवा मराठा-2 के लिए कलाकारों का आडिशन शुरु कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि हरीश दर्शन शर्मा द्वारा करीब तीन वर्ष पूर्व मालवांचल की सत्य घटनाओं पर बनाई गई फिल्म मालवा मराठा को जबर्दस्त सराहना मिली थी और फिल्म की सफलता को देखते हुए प्रतिष्ठित फिल्म डिस्ट्रीब्यूटन कंपनी इरोज इन्टरनेशनल द्वारा अपने आफिशियल ओटीटी प्लेटफार्म इरोज नाउ पर मालवा मराठा को प्रदर्शित किया गया था,जो अब भी इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। इसी तरह जियो सिनेमा,एयरटेल एक्सट्रीम जैसे प्रतिष्ठित ओटीटी प्लेटफार्म्स पर भी मालवा मराठा को प्रदर्शित किया गया था और इन सभी प्लेटफार्म्स पर मालवा मराठा अब भी उपलब्ध है। इस फिल्म का संगीत भी जबर्दस्त हिट हुआ था और इन्टरनेशनल म्यूजिक कंपनी हंगामा की टाप फोर्टी लिस्ट में इसे स्थान मिला था।
मालवा मराठा की अपार सफलता से उत्साहित होकर युवा फिल्म निर्देशक हरीश दर्शन शर्मा अब मालवा मराठा का सिक्वल मालवा मराठा-2 बनाने जा रहे है। इस फिल्म की तैयारियां जोरों पर है। फिल्म की स्क्रिप्टिंग का काम पूरा हो चुका है और कुछ कलाकारों का चयन भी कर लिया गया है। फिल्म के अन्य कलाकारों का आडिशन इन्दौर और भोपाल में किया जा रहा है।
मालवा मराठा-2 की शूटिंग भी जल्दी ही प्रारंभ की जाएगी। इस बार मालवा मराठा-2 की शूटिंग देश के अग्र्रणी ओटीटी प्लेटफार्म जैसे अमेजन प्राइं,नेटफ्लिक्स इत्यादि में उपयोग में लाई जा रही अत्याधुनिक तकनीकों के साथ की जाएगी,जिससे कि फिल्म का प्रदर्शन अन्तर्राष्ट्रिय स्तर पर भी आसानी से किया जा सके।
फिल्म के निर्माता निर्देशक हरीश दर्शन शर्मा ने बताया कि आडिशन के माध्यम से चयनित कलाकारों को एक्टिंग की बारीकियां सिखाने के लिए वर्कशाप भी आयोजित किए जाएंगे,जिसमें प्रतिष्ठित फिल्म निर्देशक कलाकारों को प्रशिक्षण देंगे।