Mon. Dec 8th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 29 जनवरी कोरोना एवं डेंगू की महामारी मैं मानव सेवा समिति के सभी सदस्यों ने परिवार सहित सक्रिय योगदान देकर बीमारी से लड़ने में भरपूर मदद की अतः सभी को बूस्टर डोज लगाने के लिए मानव सेवा समिति पर जिला प्रशासन से आग्रह कर लगवाया गया|

जिला टीकाकरण प्रभारी गोविंद काकानी ने बताया कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की मंशा अनुसार सभी कोरोना वारियर को बूस्टर डोज लगाना आवश्यक है| मानव सेवा समिति के संस्थापक ज्ञानमल सिंगावत, पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, विवेक बक्शी, अनिल पीपाड़ा ,गोपाल कृष्ण सोडाणी, सुरेंद्र सुरेका, राजेश सोमानी, कांतिलाल वशिष्ठ, हेमंत कुमार मेहता, गुमान मल नाहर, जिंनदास लूनिया ,रविंद्र कुमार बख्शी, डॉक्टर इंदरमल मेहता, सभी स्टाफ सदस्य ने परिवार सहित 40 जनों को बूस्टर डोज लगवाया|

बूस्टर डोज लगवाने में प्रभारी लोकेश वैष्णव, हिमांशु व्यास,प्रियंका वसुनिया, दिनेश सोलंकी का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ|

error: Content is protected !!