Tue. Aug 5th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 11 जनवरी कोरोना का संक्रमण लगातार फेल रहा है।हर दिन दर्जनों महिला पुरुष और बच्चे संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। बावजूद इसके आमजन संयमित नहीं रह पा रहे हैं। व्यापारी और स्ट्रीट वेंडर नियमों का पालन करने में कोताही बरत रहे हैं जिला प्रशासन कार्रवाई भी कर रहा है।

जिला महामारी नियंत्रक डॉ गौरव बोरीवाल ने B B C टाइम्स इन को बताया कि मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में 47 महिला पुरुष और बच्चे संक्रमण की जद में आ गए हैं। संक्रमित महिला पुरुष और बच्चों को आइसोलेट कर उपचार किया जा रहा है। कुरान संक्रमित से एक्टिव मरीज की संख्या 234 हो गई है, वही 1397 सैंपल की रिपोर्ट आना भी शेष है। मंगलवार को एक व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया।

डॉक्टर बोरीवाल में आमजन से आह्वान किया है कि कोविड- नियमों का पालन करें। हैंड सेनीटाइजर करें सोशल डिस्टेंसिंग रखें मास्क लगाएं। जरूरी हो तो ही घर से निकले बिना वजह बाजार में चहल कदमी ना करें।

error: Content is protected !!