Fri. Oct 17th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 04 अक्टूबर रेलवे कॉलोनी के खाली और जर्जर आवास अवैध गतिविधियों का अड्डा बने हुए हैं। रविवार रात को जीआरपी और आरपीएफ ने एक जर्जर आवास में छापा मार कर जुआ खेल रहे 33 लोगों (Gamblers Arrested) को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 2 लाख 17 हजार रुपए जब्त हुए। गिरफ्तार हुए आरोपियों से एक मिनी बस भर गई जो काफी देर तक रेलवे स्कूल के पास खड़ी रही। इसे लेकर जीआरपी की भूमिका पर सवाल भी उठ रहे हैं।

जीआरपी टीआई लालसिंह सिसौदिया ने मीडिया को बताया मुखबिर की सूचना पर रेलवे कॉलोनी की गली नंबर सात के एक जर्जर मकान पर दबिश दी। यहां ताश का जुआ खेल रहे 33 लोगों को पकड़ा (Gamblers Arrested) गया। तलाशी के दौरान ताश के अलावा 2 लाख 17 हजार रुपए जब्त हुए। सभी को हिरासत में लेकर प्रकरण पंजीबद्ध किया जा रहा है।

टीआई सिसौदिया ने बताया कि सूचना मिलते ही आरपीएफ को अवगत कराया गया और जीआरपी चौकी के ए.सी. पनेल सहित स्टाफ को लेकर कार्रवाई की गई। पकड़े गए आरोपियों का रिकॉर्ड पता किया जा रहा है। यदि कोई आपराधिक रिकॉर्ड मिलता है तो उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रेलवे कॉलोनी से पकड़ाए आरोपियों (Gamblers Arrested) की संख्या इतनी थी कि पूरी मिनी बस भर गई। हालांकि जीआरपी ने इस बस को थाने ले जाने के बजाय डेढ़ घंटे तक रेलवे स्कूल के पास ही खड़ा रखा। यह बात मीडिया की नजर में आने और मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद जीआरपी द्वारा कार्रवाई का खुलासा किया गया। जब मीडिया ने इस बारे में जीआरपी टीआई से सवाल किया गया तो वे कुछ भी स्पष्ट कहने से बचते दिखे। रेलवे कॉलोनी में अवैध गतिविधियों के चलने के सवाल को भी वे लगभग टाल गए। उनका कहना था जब भी शिकायत मिली, कार्रवाई की गई। इधर, चर्चा है कि जुआ खेलने वाले आरोपी जीआरपी द्वारा बताई गई संख्या से कुछ अधिक थी हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

रेलवे कॉलोनी में किसी भी बाहरी व्यक्ति की आवाजाही न हो इसके लिए यहां आरपीएफ के अलावा जीआरपी भी है। बड़ा सवाल यह है कि यदि जीआरपी यहां नियमित गश्त करती है तो इतनी बड़ी संख्या में लोग यहां जुआ खेलने आ कैसे जाते हैं। पहले भी रेलवे कॉलोनी के खाली आवासों में अवैध गतिविधियों की शिकायतें मिलती रही हैं। यही वजह है कि अब इतनी बड़ी संख्या में जुआरी पकड़े जाने और उन्हें एक बस में देढ़ घंटे तक यूं ही बैठे रहने देने को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

error: Content is protected !!