तुषार शर्मा की रिपोर्ट*
*B B C टाइम्स इन* रतलाम 13 अगस्त शहर के जाने माने पार्षद प्रतिनिधि और समाज सेवक विनोद राठौड़ के नेतृत्व में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राजस्थान स्थित सावलिया सेठ मंदिर तक पैदल यात्रा निकाली जाएगी।
जानकारी अनुसार यह यात्रा श ह र के करमदी रोड स्थित सावलिया सेठ मंदिर से सुबह 8 बजे शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होकर मां कालिका के दरबार में पहुंचेगी। यह पद यात्रा में महिला, पुरुष , बच्चे , बुजुर्ग वर्ग के लोग शामिल होंगे
जानकारी अनुसार पार्षद प्रतिनिधि विनोद राठौड़ ने बताया की कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष ज्यादा जनसंख्या में पद यात्रा नही निकाली जाएगी। सावलिया सेठ मंदिर से शुरू होकर यात्रा कालिका माता , हसन पालिया , ढोढर , पशुपतिनाथ , चलदु , निंबाहेड़ा , होकर सावलिया सेठ मंदिर पहुंचेगी । यात्रा कल शुरू होकर 19 अगस्त को पहुंचेगी ।
14 वर्ष से निकली जा रही है पद यात्रा ।
जानकारी अनुसार पार्षद प्रतिनिधि विनोद राठौड़ के नेतृत्व में पहले भी 14 वर्षो से सावलिया सेठ मंदिर तक पैदल यात्रा निकाली जा चुकी है ।
