*B B C टाइम्स इन* रतलाम,13अगस्त2021/ एसपी गौरव तिवारी ने जिले के अंदर पुलिस अधिकारियों के तबादला किये आदेश में थाना प्रभारी सहित चौकी प्रभारी एवं उप निरीक्षकों की नवीन पदस्थापना की गई है।
एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि सरवन थाना प्रभारी शिवा निनामा को पुलिस लाइन भेजा गया है वहीं उनके स्थान पर आनंद भाभोर को सरवन थाना प्रभारी पदस्थ किया गया है।। एसपी ने 3 पुलिस चौकी पर भी नवीन प्रभारियों की पदस्थापना की है। दो कार्यवाहक उप निरीक्षकों के भी तबादले किए गए हैं।
इस प्रकार है-01 उनि – प्रताप सिंह भदौरिया वर्तमान पदस्थापना चौकी प्रभारी हाटपिपल्या-नवीन पदस्थापना-चौकी प्रभारी माननखेड़ा
02 उनि – नागेश यादव-थाना बरखेड़ाकला -नवीन पदस्थापना 04 चौकी प्रभारी हाटपिपल्या
3 कार्य.उनि – राजेन्द्र प्रसाद सारस्वत-थाना नामली-चौकी प्रभारी असावती
- कार्य उनि भगवान सिंह राठौर-रक्षित केन्द्र रतलाम- थाना औ.क्षे.जावरा
5, कार्य.उनि – जगदीश हाड़ा-थाना रिंगनोद – थाना बरखेड़ाकला
