*तुषार शर्मा की रिपोर्ट*
*B B C टाइम्स इन* रतलाम 12 अगस्त कोरोना कर्फ्यू के बाद जिले में बड़ी बेरोजगारी दर को पटरी पर लाने हेतु जिला प्रशासन ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने हेतु सख्त मुहिम छेड़ दी है , श ह र के योगेन्द्र कॉलेज में हुए रोजगार मेले में प्रदेश की तमाम कंपनियों ने हिस्सा लिया । रोजगार मेले में कई बेरोजगार युवाओ ने रोजगार प्राप्ति हेतु भाग लिया । कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम,एसपी गौरव तिवारी और एसडीएम अभिषेक गहलोत,सीएसपी हेमन्त चौहान ने रोजगार मेले का निरिक्षण किया ।
कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की जिला प्रशासन रोजगार मेले में माध्यम से कई कंपनियों को आमंत्रण दे रहे है , कंपनिया प्रतिभागी को प्रशिक्षण देकर रोजगार हेतु चयनित करेगी , जिले का कोई भी युवा जॉब करना चाहता है तो जिला प्रशासन उन्हे जॉब मुहैया करवाएगा । रोजगार मेले की प्रकिया निरंतर जारी रहेगी , हर माह रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा ।
रोजगार मेले में इन कंपनियों ने लिया हिस्सा
धूत ट्रांसमिशन, टेक्नो क्लीन एयर इंडिया, एवर्टेक, मिंडा कारपोरेशन, पॉलीबॉन्ड, इंडस, केप्को, रैड स्टैंड, पीएनबी, आईशर, मदरसन, प्रतिभा सिंटेक्स, नवशक्ति पीथमपुर मेटल पावर, पोरवाल इंडस्ट्रीज, अजमेरा स्टील, मोहन फ़ूड, अग्रवाल इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, चंद्रा मोटर्स, श्री स्टील, टाइगर सिक्योरिटी, राज कंसलटेंसी ने हिस्सा लिया
इन पदों पर निकली भर्ती
12 अगस्त को आयोजित हुए जॉब फेयर में निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा ट्रेनी असिस्टेंट, सुरक्षा गार्ड, टेक्नीशियन, सेल्समैन, ऑपरेटर, ग्रुप लीडर, हेल्पर, लेब असिस्टेंट, एग्जीक्यूटिव आदि पदों पर भर्ती की जाएगी
