Sun. Dec 7th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 12 अगस्त रेलवे क्षेत्र की सुविधाओं में विस्तार के लिए सजग रहने वाली संस्था द मालवा रेल फ़ेन क्लब – IRUMNDN के प्रतिनिधि सदस्यो ने महाप्रबंधक महोदय पश्चिम रेलवे श्री आलोक कंसल के रतलाम आगमन पर उनसे मुलाकात करके उनके समक्ष रतलाम की महत्वपूर्ण समस्याओ को रखा गया संगठन के सदस्य शिवम राजपुरोहित ने बताया कि रतलाम स्टेशन से जुड़ी समस्याएं एवम लोकल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने जैसी मांगो को महाप्रबंधक महोदय के समक्ष रखा है

पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक श्री आलोक कंसल ने मालवा रेल फेन क्लब के सदस्यों के सामने हर्ष व्यक्त किया और कहा कि आप जैसे युवा अपने क्षेत्र की सुविधाओं में विस्तार के लिए सजग रहते है , मुख्यालय को आपके पत्र और ईमेल समय समय पर प्राप्त होते है जो कि हमारा ध्यानारकर्षित करते है । इस अवसर पर द मालवा रेल फ़ेन क्लब के सदस्य प्रमोद भंडारी , प्रधुम्न राजपुरोहित भी उपस्थित रहे ।

यहाँ है मांग

मांगो में प्रमुख रूप से प्लेटफार्म नंबर 1 एवम 2 पर फूल कवर शेड का निर्माण , प्लेटफार्म 1 एवम 2 पर खानपान स्टॉल बढ़ाने , रतलाम में पिट लाइन – वाशिंग लाइन , पेसेंजर गाड़ियों के रेक पार्क करने के लिए लाइनों का निर्माण , रतलाम स्टेशन पर रतलामी सेव बिक्री के आउटलेट बनाने , कोटा – नागदा इंटरसिटी को पूर्व की तरह रतलाम तक ही संचालन करने , भोपाल – उज्जैन – भोपाल पेसेंजर गाड़ी को रतलाम तक विस्तार करने , दाहोद – चित्तौड़ – दाहोद के मध्य नवीन मेमू गाड़ी प्रारम्भ करने , रतलाम – अहमदाबाद – रतलाम के मध्य नवीन इंटरसिटी या जनसाधारण गाड़ी प्रारम्भ करने , जनता एक्सप्रेस एवम रतलाम – मथुरा मेमू गाड़ी का पुनः संचालन प्रारम्भ करने जैसे विषय रखे गए

error: Content is protected !!