*तुषार शर्मा की रिपोर्ट*
ज़िम्मेदार नही लगा पा रहें अंकुश -आगामी मामलो में बड़ी घटना हुई तो ज़िम्मेदार कोन ??
*B B C टाइम्स इन* रतलाम 12 अगस्त जिले में दिन – प्रतिदिन गो वंश तस्करी से जुड़े मामले बड़ते ही जा रहें है ,जिम्मेदार अपनी ज़िम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी सही से नही निभा पा रहे है , जिस वजह से गो वंश से जुड़े मामले पर अंकुश नही लग पा रहा है बीते कई माह में जिले के कई थाना क्षेत्र में गो वंश से जुड़े मामले पंजीबद्ध हुए हुई ।
जानकारी अनुसार नामली थाना क्षेत्र में आज गो वंश तस्करी की जानकारी मिलने पर गो रक्षा दल प्रदेश अध्यक्ष पवन मीणा को सूचना मिली कि जावरा तरफ से गो वंश से भरा वाहन पिकअप क्रमाक Mp 39 जी 1126 रतलाम की ओर आ रहा है। तब राहगीर सुभाष पाटीदार और राहुल प्रजापत ने उक्त वाहन को रूकवाया और उक्त वाहन के चालक से वाहन रूकवाया और वाहन के बारे में जानकारी ली । दोनो राहगीरों को शंका होने पर उन्होंने वाहन में जाकर देखा तो बर्बरता पूर्वक गो वंश को ठूस ठूस कर भर रखा था। तत्पश्चात दोनो राहगीरों ने गो रक्षा हिंदू दल के साथ मिलकर पुलिस को सूचना दी।
जिसके बाद पुलिस ने तीन नामजद आरोपी नानसिंह निनामा , पारसिंह बिलवाल , दुबा बीलवाल , जाती भील निवासी बड़ी करवड़ जिला झाबुआ पर पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।
गो वंश को स्वतंत्र कराने में इन लोगो की रही मुख्य भूमिका – गौ रक्षा हिंदू दल मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष पवन मीणा, सुभाष पाटीदार, राहुल प्रजापत सरसी, सुनील बाबा, प्रमोद सोनगरा, सोनू धाकड़, मौजूद रहे ।
