Sun. Dec 7th, 2025

*तुषार शर्मा की रिपोर्ट*

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 12 अगस्त जिले में अवैध शराब तस्करी के बढ़ते मामले पर जिला प्रशासन की सख्त कार्यवाही से हर कोई दहल उठा है। जिले के जावरा तहसील के अंतर्गत सोहनगढ में पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री पर दबिश देकर कई लोगो को हिरासत में लिया था । पकड़े गए आरोपियों से जब पुलिस द्वारा पूछताछ की गाई तो करनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर का नाम उजागर हुआ । पुलिस ने जीवन सिंह शेरपुर सहित कई लोगों पर अवेध शराब के मामले में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । जीवन सिंह शेरपुर पर बने प्रकरण से करनी सेना में भारी आक्रोश देखा गया । तथा करनी सेना ने 13 अगस्त को रतलाम में भारी विरोध प्रदर्शन का एलान कर दिया गया ।

इसी बात को संज्ञान में लेते हुए एडीजी योगेश देशमुख ने डीआईजी स्तर के अधिकारी को मामले में जांच के लिए आदेश दिए । मिली जानकारी अनुसार करनी सेना ने भी एडीजी द्वारा दिए गए जांच के आदेश के बाद विरोध प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया । इस मामले पर करनी सेना का कहना है की जिला प्रशासन अपनी बात से पलटा है तो भोपाल स्थित विधानसभा का घेराव भी किया जाएगा

error: Content is protected !!