*तुषार शर्मा की रिपोर्ट*
आगामी हिंदुत्व कार्यक्रम को लेकर हुई विशेष चर्चा ।
*B B C टाइम्स इन* रतलाम 12 अगस्त विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक शहर के बरबड़ रोड स्थित रुद्र पैलेस पर अयोजित हुई । बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दे हिन्दू गौरव दिवस पौधा रोपण व अनिय कार्याकर्मों का व्रत लिया व केंद द्वारा प्रस्तावित प्रस्ताव अवैध मंतातरण रोकने व हिन्दू मंदिर , धार्मिक संस्थाओं को सरकारी नियंत्रण मुक्त करने हेतु कानून बनाने की मांग को लेकर प्रस्ताव रखा गया । वाचन हुआ व आगामी अखंड भारत संकल्प दिवस व आगामी कार्यक्रम के साथ संगठन के विभिन्न विषयों पर चर्चा वह नए दायित्वों की घोषणा हुई
जिला बैठक में विश्व हिंदू परिषद के प्रान्त उपाध्यक्ष मुकेश जैन , प्रान्त मंत्री सोहन विश्वकर्मा , विभाग संगठन मंत्री वासुदेव पांड्या , विभाग मंत्री दीपक व्यास , विभाग सयोजक मोहित चौबे , धर्म प्रसार विभाग प्रमुख रामबाबू शर्मा , जिला संयोजक राघव त्रिवेदी , ज़िला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा , जिला सह मंत्री गौरव शर्मा,जिला मंत्री राहुल सोनी व समस्त जिला व प्रखंड के पदाधिकरी और कार्यकर्ता मौजूद रहे
उक्त जानकारी जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अक्षय गोमें ने दी ।
