नगर निगम का घेराव की दी चेतावनी
*B B C टाइम्स इन* रतलाम 12 अगस्त शहर के दयनीय जर्जर एवं गड्ढों से भरी सड़कों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा दो बत्ती चौराहे पर गड्ढा कूद प्रतियोगिता का अनूठा आयोजन किया गया!”
शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने बताया कि बार-बार अनुरोध करने के बावजूद भी निगम प्रशासन द्वारा एवं स्थानीय निर्वाचित विधायक एवं सांसद महोदय द्वारा सड़कों की सुध नहीं ली जा रही है! गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है! जिससे कई लोग घायल हो गए हैं !ऐसी अवस्था में कुंभकरण की नींद से जगाने हेतु आयोजन किया गया है!
दो बत्ती चौराहे पर इस रोचक मुकाबले में कई प्रतियोगियों ने भाग लिया वह भाग लेने वाले प्रतियोगियों को प्रथम ,द्वितीय तृतीय, पुरस्कार श्री विनोद मिश्रा मामा एवं जेम्स चाको द्वारा दिए गए
बाद में गड्ढों में वृक्षारोपण भी किया गया!
इस अवसर पर श्रीमती यास्मिन शेरानी ,ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पंड्या ,कमरुद्दीन कछवाय ,युवा नेता राजीव रावत, विजय सिंह चौहान, यूवक कांग्रेस अध्यक्ष सय्यद वसुद ,हितेश पैमाल, एनएसयूआई अध्यक्ष निलेश शर्मा, सेवादल अध्यक्ष महिप मिश्रा, संगीता काकरिया, सुजीत उपाध्याय ,शैलेंद्र सिंह अठाना, रवि वर्मा ,धर्मेंद्र शर्मा, वसीम अली ,असलम ताबीज, अकील सय्यद , इक्का बेलूद ,गोपाल चन्दवाडिया ,धीरज मूंदड़ा, सोनू व्यास, संजय खंडकर , विजय पंड्या, रमेश शर्मा ,जितेंद्र पंडित (हाड़ा,) सतीश गिरी ,मांगीलाल जैन, जगदीश अकोदिया, मनोज दीक्षित ,कैलाश सोलंकी ,जितेंद्र सिंह,छोटू चावडा , साजिद अब्बासी ,रजिया मंसूरी, ताज मंसूरी, कमलेश मोदी, तबस्सुम, राहुल राठौर दीपक सेन आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे!
साथ शहर कांग्रेस कमेटी ने चेतावनी दी है यदि शहर की सड़कों को तत्काल सुघार नहीं किया गया तो आगामी दिनों में नगर निगम का घेराव किया जायेगा!