*तुषार शर्मा की रिपोर्ट*
*B B C टाइम्स इन* रतलाम 04 अगस्त शासन द्वारा किसानों के लिए मंजूर किए गए तालाब की राशि को पंचायत के अधिकारी ही हड़प कर रहे है ग्रामीणों ओर किसानो के द्वारा जिम्मेदारों अधिकारियों को कई बार आवेदन दे कर कार्यवाही के लिए आग्रह कर चुके है किंतु ग्रामीणों के हित में अभी तक तो कोई कार्यवाही नही हुई है , लगता है अब प्रशासन को भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही के लिए कोई रुचि नही दिखा रहे है ।
ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन से लेकर डीएम कुमार पुरषोत्तम तक कार्यवाही के लिए आग्रह कर चुके है किंतु अभी तक मामला अश्वासन पर ही अटका हुआ है । ग्रामीणों द्वारा कई बार जिला प्रशासन समस्याओं से अवगत करने के बाद भी कार्यवाही करते में ढिलाई बरती जा रही है।
मामला रतलाम जिले के ग्राम पंचायत सेवरिया का है जहा के पंचायत सह सचिव नेपाल सिंह चौहान ने शासन द्वारा किसानों के हित में मंजूर की तालाब की राशि को अपना समझा कर हड़प कर लिया गया । जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन जिला पंचायत सीईओ,कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम को की गई है किंतु अभी तक कोई कार्यवाही नही गई है ।
