Sun. Dec 7th, 2025

रतलाम जिले के 80 खिलाड़ियों ने लिया भाग ।*

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 04 अगस्त वैदिक काल से ही हमारे पूर्वजों ने ‘निरोगी काया’ अर्थात् स्वस्थ शरीर को प्रमुख सुख माना है । खेल अथवा व्यायाम स्वस्थ शरीर के लिए अति आवश्यक हैं अर्थात् शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल अथवा व्यायाम की उतनी ही आवश्यकता है जितनी कि जीवन को जीने के लिए भोजन व पानी की । विद्‌यार्थी जीवन मानव जीवन की आधारशिला है ।

मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एकेडमी के संचालक एवं कोच अभिषेक शर्मा ने बताया कि रतलाम में प्रथम जिला स्तरीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स अकैडमी दो बत्ती रतलाम पर 2 अगस्त को किया गया था ।

उपरोक्त प्रतियोगिता में रतलाम जिले से लगभग 80 बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित बच्चे सारंगपुर में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे ।यह प्रतियोगिता दिनांक 6 ,7 एवं 8 अगस्त को सारंगपुर में संपन्न होगी।

आज की प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को ,प्रमाण पत्र एवं मेडल मुख्य अतिथि श्री चंद्रशेखर शर्मा पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस रतलाम के द्वारा प्रदान किए गए

प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में सुश्री राशि शर्मा ,सुश्री संयति जैन ,विशाल वर्मा ,दुर्गेश जाधव ,ध्रुव जाट तथा महेंद्र सिंह पवार रहे।

इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, सचिव परवेश परमार, झाला डिफेंस एकेडमी जावरा के संचालक चरण सिंह झाला भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

error: Content is protected !!