*B B C टाइम्स इन* रतलाम,4अगस्त2021/ बिजली केेेे बढ़े हुए बिल एवं बिजली विभाग से संबंधित अन्य समस्याओंं को लेकर कल शहर कांग्रेस कमेटी प्रदर्शन करेगी।
शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने बताया कि बिजली कंपनी द्वारा आम जनता को अनाप-शनाप बिल देना, स्मार्ट मीटर के नाम से धांधली व अन्य गड़बड़ियों के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 5 अगस्त को विद्युत मंडल कार्यालय के बाहर दोपहर 12:00 बजे से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जारी प्रेस बयान में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री कटारिया ने कहा कि
कमलनाथ सरकार द्वारा जनता को राहत देने के लिए जो योजनाएं शुरू की गई थी मात्र ₹100 में गरीब परिवारों को कनेक्शन का बिल दिया जा रहा था , वर्तमान प्रदेश सरकार ने उन सभी निर्णय को उलट कर गरीब जनता को भारी-भरकम बिल थमा दिए हैं ।इन सब बातों को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में एक बैठक शहर कांग्रेस कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें कांग्रेस के सभी वरिष्ठ पदाधिकारीगण सम्मिलित हुए एवं आम जनता से आव्हान किया कि विद्युत मंडल कार्यालय पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करें।
प्रदर्शन में शहर कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, सभी मोर्चा संगठन एवं विभिन्न कांग्रेस प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता का धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे।
धरना कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष विधायक श्री हर्ष विजय गहलोत एवं विधायक मनोज चावला जी भी उपस्थित रहेंगे!
