Sun. Dec 7th, 2025

*तुषार शर्मा की रिपोर्ट*

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 04 अगस्त जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की मुख्य मार्ग भी अब जनता ओर आवागमन करने वाले राहगीरों के लिए चलने लायक नही बच रहे है । गांवों से गांवों और तहसील जिले को जोड़ने वाली सड़क का हाल बेहाल हो चुका है । सड़को को शासन की तमाम योजनाओ में शामिल करने के लिए जिला , राज्य , केंद्र तक पंचायत अधिकारी आग्रह कर चुके है , किंतु अभी तक शासन की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नजर नही आ रही है ।

मामला आलोट तहसील के ग्राम पंचायत बामनखेड़ी से बोरबड़ा जमुनियाशंकर का है जहा की सड़क का हाल अब बेहाल हो चुका है ।पंचायत के सरपंच –सचिव ने कई बार जिले से लेकर राज्य और केंद्र शासन को सड़क को शासन की योजना के शामिल करने के लिए आग्रह कर चुके है । किंतु अभी तक कोई कार्यवाही नही हो सकी और मामला अभी तक अश्वासन में लटका हुआ है । जिसका खामियाजा ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को उठाना पड़ रहा है । सड़के शासन की योजना में शामिल नही होने से पंचायत लेवल से भी सड़के नही बन पा रही है ।

बामनखेड़ी से लेकर बोरबड़ा जमुनिया संकर तक सड़क को शासन की योजना में शामिल करने हेतु जिला , राज्य और केंद्र शासन तक आग्रह कर चुके है किंतु अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है
ललित पांड्या सरपंच ग्राम पंचायत बामनखेड़ी ।

जमुनियाशंकर से बामनखेडी तक शासन की योजनाओ में शामिल करने हेतु सड़क निर्माण कार्य का प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी कार्यालय में भेजा है ,शासन स्तर का कार्य होने से शासन से ही आगे की कार्यवाही हो सकेगी ।
मनोज चावला विधायक आलोट

error: Content is protected !!