*B B C टाइम्स इन* रतलाम 04 अगस्त मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जिला जिला संयोजक इलियास अहमद कुरैशी, ने मंच के पदाधिकारियों के साथ भारतीय जनता पार्टी संभागीय संगठन मंत्री माननीय जितेंद्र लिटोरिया, से सर्किट हाउस पहुंचने पर सौजन्य भेंट की गई
इस दौरान राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ प्रमुख आदरणीय मोहन भागवत, द्वारा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यक्रम में विगत दिनों वैचारिक समन्वय पुस्तक का विमोचन किया गया था उक्त पुस्तक को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अखिल भारतीय मार्गदर्शक आदरणीय इंद्रेश कुमार, के मार्गदर्शक में संपूर्ण भारत मैं भेंट की जा रही इसी के तत्पर्य मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मध्य प्रदेश प्रभारी फारुख खान, के निर्देशानुसार मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जिला संयोजक इलियास अहमद कुरैशी,मंच प्रदेश कार्यकरणी सदस्य मुबारिक शैरानी, द्वारा उक्त पुस्तक भारतीय जनता पार्टी संभागीय संगठन मंत्री जितेंद्र लिटेरिया,को भेंट की गई
उक्त जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता शेख अज़हरुद्दीन ने बताया कि इस अवसर पर विशेष रुप से भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल,पूर्व निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल,पूर्व जिला अध्यक्ष बजरंग पुरोहित, मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, मंडल महामंत्री राकेश परमार, जावरा से प्रदीप चौधरी, निर्मल कटारिया,जिला प्रचार संयोजक रफीक कुरैशी,नगर संयोजक लतीफ बा, आदि उपस्थित थे।
