Wed. Aug 6th, 2025

*B B C टाइम्स इन रतलाम* रतलाम 21 अक्टूबर नवरात्रि पर्व के दौरान गंगासागर क्षेत्र में साईं मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह मनाया गया

इस दौरान हवन पूजा कर आरती की गई प्रभु से कोरोना से बचने के लिए प्रार्थना करते हुए आहुतियां दी गई और प्रसादी वितरित की गई राकेश देसाई ,श्वेता विचुरकर, विनीता देसाई ,प्रकाश अग्रवाल सहित नागरिक मौजूद थे।

error: Content is protected !!