Wed. Aug 6th, 2025

BBC टाइम्स इन उज्जैन 15 जुलाई 2021

उज्जैन: पार्श्वनाथ सिटी में निवासरत परिवारो को उनके भवनों में एक 250 किलो वाट के ट्रांसफार्मर से लूज केबल के द्वारा अस्थाई व्यवसायिक कनेक्शन से बिजली सप्लाई की जा रही है, जिसके कारण कम वोल्टेज से केबल बस्ट होने के कारण आए दिन कालोनी में आग लगती रहती है।

पार्श्वनाथ सिटी कॉलोनी में प्रतिदिन 4 नए भवनों का निर्माण कार्य शुरू हो रहा है जिससे कि उपरोक्त ट्रांसफार्मर केबल पर लोड बढ़ता जा रहा है। उपरोक्त समस्या को दृष्टिगत रखते हुए आगामी आदेश होने तक पार्श्वनाथ सिटी कॉलोनी देवास रोड में भवन निर्माण हेतु भवन अनुज्ञा जारी करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई है।

error: Content is protected !!